पत्नी को खुश कैसे रखें

घर के काम में मदद

पत्नी के अच्छे काम की तारीफ दिल से करें और जरूर करें। उन्हें बतायें कि उनका कौनसा काम आपको तारीफ के काबिल लगता है।

पत्नी को एक प्यार भरा व्हाट्सअप मेसेज भेज दें। इसमें कुछ नहीं लगता लेकिन यह आपकी पत्नी को जो ख़ुशी देगा उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

पत्नी का किसी से भी परिचय कराते समय कॉम्पलिमेंट जरूर जोड़ें। जैसे – मिलिए ” मेरी गुणवान और सुन्दर पत्नी से “,” ये है मेरी बेटर हाफ ” , ” ये हैं हमारी होम मेकर ” आदि ।

दिन भर की काम की भागदौड़ के बाद कुछ समय सिर्फ एक दूसरे के लिए निकालें। एक प्यार भरा आलिंगन पत्नी को देकर उन्हें मिस करने का अहसास करायें।

पत्नी के साथ एक वस्तु जैसा व्यवहार ना करें। वो आपकी पत्नी हैं। आपकी सच्ची दोस्त और हमदर्द। उनके साथ इज्जत से पेश आयें।  हमबिस्तर होते समय भी उनकी इच्छा अनिच्छा की कद्र करें।

गलतियाँ सभी से होती हैं। छोटी मोटी गलती को तूल ना दें। अगर पत्नी के हाथ से आपकी पसंद का कुछ टूट गया है या वो आपको कुछ जरुरी बात बताना भूल गई हैं , या गलती से खाने में नमक ज्यादा हो गया है।

बाहर घूमते फिरते समय पत्नी का हाथ अपने हाथ में लेकर हल्का सा दबायें और उन्हें अहसास करायें की उन्हें पाकर आपको गर्व होता है। यह पत्नी को ख़ुशी देने का बहुत छोटा लेकिन कारगर उपाय है।

आप हमेशा सही नहीं हो सकते। हर काम में सिर्फ अपनी ना चलाएं उनकी राय भी जरूर लें। आपकी पत्नी खुद के निर्णय खुद लेने में पूरी तरह सक्षम है।

पीरियड को समझें – PMS ज्यादातर महिलाओं को माहवारी से पहले तीन चार दिन तक हार्मोन बदलने के कारण चिड़चिड़ाहट होती है जिसे PMS कहते हैं। इन तीन चार दिनों में आपको लगेगा कि आपकी पत्नी बिना किसी कारण गुस्सा कर रही है

आपकी एक पत्नी हैं , आप भाग्यशाली हैं। उन्हें भुलने की भूल मत कीजिये। काम में इतना मत खो जाइये की उन्हें फोन करना या मेसेज करना भी भूल जाएँ।

अपनी पत्नी की किसी दूसरी स्त्री के साथ तुलना कभी ना करें। उनके पैसे सँभालने से सम्बंधित जानकारी , उनका फिगर , उनका रंग , बच्चों को सँभालने का तरीका व स्कूल का होम वर्क कराना आदि किसी भी बात की तुलना न करें।

गन्दी गाली या अपशब्दों का उपयोग अपनी बातचीत में बिलकुल ना करें । शादी से पहले दोस्तों ( लड़के या लड़कियाँ ) के साथ आप कैसी भी भाषा में बात करते हों।

पत्नी के साथ धोखा करके दूसरे चक्कर में ना पड़ें।  ये बिल्कुल ना मानें कि आपकी पत्नी को पता नहीं चलेगा। वो तुरंत ताड़ लेंगी और फिर आपका भगवान ही मालिक है।

इस तरह आप अपनी पत्नी को जीवन भर खुश रख सकते है।