Housing loan Documents hindi me

हाउसिंग लोन के लिए फॉर्म के साथ सामान्य तौर पर निम्न दस्तावेज आपसे मांगे जा सकते हैं –

यदि आप नौकरी पेशा है तो सैलरी स्लिप ( जो आपका मासिक वेतन दर्शाती हो ) की कॉपी ।

यदि आप खुद का व्यापार करते हैं या सेल्फ एम्प्लॉयड हैं तो इन्कम टैक्स रिटर्न की कॉपी ।

व्यापार से सम्बंधित ट्रेडिंग अकाउंट और बैलेंस शीट आदि की कॉपी ।

आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट।

आपका फोटोग्राफ।

आई डी प्रूफ जैसे आधार कार्ड , वोटर आई डी कार्ड , पैन कार्ड , राशन कार्ड , पासपोर्ट आदि।

रेजिडेंशियल प्रूफ  जैसे बिजली का बिल ,  किराया नामा , लैंडलाइन फ़ोन का बिल आदि।

कुछ संस्था कोलेटेरल सेक्युरिटी की डिमांड कर सकती हैं  जैसे – इंश्योरेंस पॉलिसी , शेयर , NSC , म्युचुअल फंड , बैंक FD या अन्य निवेश सम्बंधित दस्तावेज आदि।