मटर का हलवा कैसे बनाते है?

1. सबसे पहले मटर को ले ले और उसे अच्छे से धो कर छान ले |

2. अब मिक्सर में मटर को डाले और थोड़ा सा दूध डालकर उसे दरदरा पीस ले |

3. अब हमारी मटर पीसकर कर कुछ ऐसी हो जाएगी |

4. अब गैस को ऑन करके उसपे कढ़ाई रखे और उसमे घी डाले |

5. जब घी गरम हो जाये तो पीसी हुई मटर डाल दे और उसे  5-7 मिंनट तक भुने |

6. फिर उसमे 1 चम्मच और घी डाल दे और उसका पानी सूखने तक (8-10 मिनट) भूनते रहे |

7. फिर उसमे चीनी डाल दे और बाकि का बचा हुआ दूध डाल दे और उसे 4-5 मिनट तक पकाये |

8. अब उसमे किशमिश, काजू, बादाम, और नारियल डाल दे और उसे मिलाये |

9.  फिर उसमे मावा(Khoa) डालकर 2-3 मिंनट तक पक्का ले ।

10. फिर उसमे इलाइची पाउडर डालकर के अच्छे से मिला ले और गैस बंद कर दे ।

11. अब उसे किसी सर्विंग कटोरे में निकाल ले और हमारी मटर का हलवा बनकर तैयार है |