गले में बाल अटक जाने पर आप केले का सेवन बाल केले में चिपक कर पेट में चला जाएगा
गले से बाल जब पेट में चला जाए तो उसे पूरी तरह पचने के लिए अनानास के टुकड़ो को काली मिर्च और नमक लगा कर खाये बाल पूरी तरह पच जायेगा
पेअर में काटा लगने पर थोड़े से गुड़ को पिघला कर काली मिर्च मिला और जब हल्का गर्म हो तो काटे की जगह पर लगा दे काटा अपने आप निकल जाएगा
शरीर के अंदर किसी कारण से लगी हुई चोट को ठीक करने के लिए दूध में हल्दी मिला दो तीन वार उबाल ले और हल्का गर्म हो जाने पर पी ले सूजन दर्द और अंदर की न दिखने वाली चोट ठीक हो जाती है।
चोट लगने के कारण आई हुई सूजन को को ठीक करने के लिए आप हल्दी और चुने को मिला कर लगाने से सूजन ठीक हो जाती है।
हकलाने वाले लोगो को एक गिलास पानी में दो चम्मच सौंफ डाल कर एक तिहाई पानी रहने तक उबाल ले उसके बाद इस पानी को एक गिलास गाय के दूध में मिला कर मिश्री और रत के सोते समय पि ले यस 15 दिन तक करे
ज्यादा गुस्सा आने वाले व्यक्ति को दो पके हुए सेब का सेवन रोज सुबह खाली पेट चबा चबा कर कराये 15 दिन में ठीक हो जाएगा।
पीसी काली मिर्च और सेंधा नमक को नीम्बू के रास में मिला कर थोड़ी थोड़ी देर में चाटने से उलटी का मन और जी मिचलाना हो जाएगा
ज्यादा या देर रात तक पढ़ने के कारण होने वाले सर दर्द को तक करने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच चाय की पत्ती मिल्स कस्ट ुउबाल ले स्वादानुसार चीनी और थोड़ा सा नीम्बू का रस मिला कर पिए।
रोजाना नाभि में सरसो का तेल लगाने से ओठो का फटना और सुखना ठीक हो जाएगा।