फ्रिज को सिर्फ दूध , दही , सब्जी , पानी , बर्फ और आइसक्रीम आदि के लिए यूज़ किया जाता है। फ्रिज के फायदे दूसरे प्रकार से भी लिए जा सकते है जो अनोखे है। इन्हें जाने और कर फ्रिज का पूरा फायदा उठाये ।
यदि बेलन को फ्रिज में रखें तो इस बेलन से बेलने पर आटा चिपकेगा नहीं।
कई बार सेलो टेप का सिरा नहीं मिलता है और इस वजह से पूरी टेप खराब कर लेते है। सेलो टेप को कुछ देर फ्रिज में रखने से सिरा आसानी से मिल जाता है।
गर्मी के मौसम में लिपस्टिक पिघल सकती है और नेलपॉलिश सूख सकती है। इनको फ्रीज में रखने से ये जल्दी खराब नहीं होती। लिपस्टिक नहीं पिघलेगी और नेल पोलिश सूखेगी नहीं।
बारिश के मौसम में कॉफी पाउडर को फ्रीज में रखने से कॉफी पाउडर फ्रेश बना रहता है जमता नहीं है ।
बादाम व अखरोट कंटेनर में बंद करके फ्रीज में रखने से लम्बे समय तक खराब नहीं होते।
केले कांच के जार में बंद करके फ्रीज में रखने से केले अधिक दिनों तक ताजा रहते है। छिलका भी काला नहीं पड़ता।
हरा धनिया डंडी सहित कागज की थैली में रखकर पोलीथीन में बंद करके फ्रिज में रखने से बहुत दिनों तक खराब नहीं होता।
फल जैसे सेब , आम , बील , अनार आदि पॉलीथिन से निकालकर खुले रखें।
प्रेशर कुकर की रिंग को सप्ताह में एक बार रात भर फ्रीज में रखने से रिंग जल्दी खराब नहीं होती।