डेलिवरी के बाद घी तेलीय पदार्थ घी, मीठा और आदि सेवन नहीं करना चाहिए यह आपके शरीर में ह्रदय रोग और कोलैस्ट्रोल के खतरे का बढ़ाता है।
डिलेवरी के बाद मसालेदार भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए यह शरीर से दूध के रूप में बच्चे के शरीर में जाता है जिससे बच्चे को पेट से जुडी सम्याओ को बढ़ाता है।
जिन खाद्द को खाने से खट्टी डकारे आती है एसिडिटी होती है उनका सेवन नहीं करना चाहिए जैसे कोल्ड ड्रिंक।
मूंग की दाल के अलावा किसी अन्य दाल का सेवन नहीं करना चाहिए।
कच्चा केला, मीट, ब्रोकली, गोभी, मटर आलू, मैदा और बेकरी प्रोडक्टद का सेवन बिल्कुल भी चाहिए।
शराब और सिगरेट का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
चीनी की बनी चाय और कॉफी से पूरी तरह परहेज करे यह सीत करने के साथ गैस बनाती है .