कंसीलर से डार्क आई सर्कल कैसे मिटाएँ

डार्क आई सर्कल को छुपाने के बाद आपकी आँखे ब्राइट नजर आनी चाहिए। इसके लिए आपको ब्राइटनिंग Concealer , स्पोंज और पाउडर चाहिए।

आपको ऑइल बेस्ड Concealer यूज़ करना चाहिए क्योंकि आँखों के नीचे की स्किन डेलिकेट होती है और उसे नम व मोइशचर वाली होनी चाहिए। इसके अलावा पीच या पिंक बेस्ड कंसीलर बेहतर रहेगा।

कंसीलर लगाने का तरीका

डार्क सर्कल पर ब्राइटनिंग Concealer से नाक के पास से शुरू करके आँख के बाहरी किनारे तक डॉट डॉट में लाइन बना लें।

स्पोंज को बहुत हल्का सा गीला करके इसमें हाईलाइटिंग पाउडर लेकर थपकी देते हुए Concealer को समान रूप से स्किन पर फैला लें।

हल्का सा ब्रश से पाउडर ओर लगाकर फिनिशिंग दे दें । इसके बाद फाउंडेशन लगा लें। फाउंडेशन पाउडर वाला अच्छा रहेगा।

चेहरे के बाकि हिस्सों पर भी जहाँ दाग हो वहां कंसीलर लगाकर दाग छुप सकते है। अपनी स्किन के कलर से मैच करता हुआ Concealer ही लें। कंसीलर लगाकर उसे फैला कर एक सार जरूर कर लें। स्पोंज से ना लगाना चाहें तो अंगुली से भी लगा सकते है।

गेहुंए रंग की स्किन के लिए स्किन से सही मेच करता हुआ फॉंडेशन लें और कंसीलर एक शेड हल्का लें।

कंसीलर Concealer सुंदरता बढ़ाने का एक ऐसा साधन है जिससे मुरझाया हुआ चेहरा भी चमक सकता है। इसके उपयोग से चेहरे के दाग धब्बे , झाइयाँ , आँखों के डार्क सर्कल आदि आसानी से छुपाये  जा सकते है।

Concealer को यदि आप सही तरीके से काम में लेंगे तो किसी भी प्रकार का निशान छुपा सकते हैं। वह बिलकुल नजर नहीं आएगा । जानिए  Concealer कैसे यूज़ करना चाहिए और कहाँ और किस प्रकार का कंसीलर काम में लेना चाहिए।