1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में इस लिंक से exe फाइल डाउनलोड करें।
1. Downloaded File को Extract करें।
1. उसके बाद आपको एक Folder में Bluestack Setup File दिखाई देगा।
1. उस पर Right Click करें और Run as Administrator पर क्लिक करें।
1. इसके बाद आपके सामने एक Terns and Condition Page खुलेगा। वहां ऑप्शन को टिक करें और इंस्टॉल पर क्लिक करें।
1. कुछ समय बाद आपके PC में Bluestack इंस्टॉल हो जायेगा।
1. अब आप अपने PC में Bluestack की मदद से Apk File को इंस्टॉल कर सकते हैं और चला भी सकते हैं।
1. यहां Google Play Store का भी ऑप्शन होता है, इससे आप Android Mobile के तरह Directly किसी एंड्रॉयड app को इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन यदि आपका पसंदीदा एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो इसके लिए Apk File की आवश्यकता होगी।