1. सबसे पहले चिकन को अच्छे से धो ले और उसमे सारे मसाले (मिर्च, धनिया पाउडर,धनिया पाउडर, और अदरख लहसुन पेस्ट डालकर मिला ले |

और इसे हमने मिक्स कर लिया है अब इसे 5 मिनट के लिए फ्रिज में रख दे या उसे ढककर उस छोड़ दे |

और तब तक हम किसी और कटड़े में मैदा कॉर्नफ्लोर, मिर्च पाउडर और हल्का सा नमक डालकर उसे अच्छे से पेस्ट बना ले |(सारा मिर्च पाउडर एक साथ नहीं डाले हमें बाद में भी इसे डालना है)

और यहाँ पे हमारी चिकेन और धोल दोनों तैयार है

फिर चिकेन को उस धोल में डुबो कर निकाले और उसे तेल में फ्राई कर ले |

चारो तरफ से फ्राई हो जाये तो उसे तिसु पेपर पे निकल ले |(इसे आप फ्राई करके भी खा सकते है)

फिर से गैस पे पत्र रखे और उसमे थोड़ा सा तेल डाले, तेल गरम होने पे उसमे अदरक और लहसुन का बारीक़ डालकर थोड़ी देर भुने | फिर उसमे टोमेटो सॉस,सोया सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस, हल्का मिर्ची पाउडर और नमक डालकर उसे अच्छे से मिलकर उसे भुने |

फिर उसमे फ्राई किये हुए चिकन को डाल कर उसे अच्छे से मिला दे |

अब उसमे हरे प्याज को डाल दे और गैस बंद कर दे |

अब हम इसे प्लेट में प्याज और निम्बू के साथ इसे सजा देंगे |और चिकन लॉलीपॉप बनकर बिलकुल तैयार है|