मुगलाई चिकन कोरमा रेसिपी

कोरमा बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को अच्छे से पानी में धो ले। 

पैन में घी डालकर गर्म करे गर्म घी में बारीक़ कटी प्याज डाले और सुनहरा होने तक फ्राई कर ले  उसके बाद प्याज को कढ़ाई से निकाल कर ठंडा होने रख दे। 

ठंडी प्याज को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना ले और काजू का पेस्ट भी बना

ग्रेवी बनाने के लिए दही  फेट ले और साइड में रख दे। अब कढ़ाई को गैस पर रखे और  तेल डालकर तेल को गर्म करे।

गर्म तेल में तेजपत्ता जीरा लौंग, काली मिर्च,  इलायची, दालचीनी और पुस्ता डालकर भून ले।

अब मटन डालकर धीमी आंच करे और नमक हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर दो मिनट तक चलाते हुए चिकन को फ्राई कर ले।

दो मिनट पकाने के बाद धनिया पाउडर और सौंफ डालकर चिकन को पांच मिनट तक धीमी आंच में पकाये। 

पांच मिनट बाद प्याज का पेस्ट, काजू का पेस्ट और फीटा  हुआ दही डालकर चिकन को अच्छे से कोड कर ले और धीमी आंच में  ही चमचे से चलाते हुए पकाये। 

अब कढ़ाई को ढक्कन से ढक दे और 10 मिनट तक धीमी आंच में ही बीच बीच में चमचे से चलाते हुए चिकन को मसाले के साथ पकाये। 

10 मिनट बाद दो कप पानी डाले और ग्रेवी को पकाये। 

पानी डालने के बाद ग्रेवी को 15 मिनट ढक कर पकाना है उसके बाद गरम मसाला और चिकन मसाला डालकर डालकर मिक्स कर ले और चेक कर ले आपका मटन पक गया होगा।

मटन कोरमा तैयार है आप इसे हरी धनिया डालकर गार्निश करके सर्व करे।