चना मसाला इस तरीके से बनायेंगे तो लोग उंगलिया चाटते रह जायेंगे |
आवश्यक सामग्री (Ingredients) – भीगा हुआ चना एक कप 250 ग्राम – साबुत धनिया 2 छोटी चम्मच – जीरा 2 छोटी चम्मच – सौंफ एक छोटी चम्मच – कसूरी मेथी 1 छोटी चम्मच – सुखी लाल मिर्च 2 पीस – पानी तीन कप – नमक 1 छोटी चम्मच – बड़ी इलायची एक पीस – जावित्री एक पीस – दालचीनी दो टुकड़ा – सरसों का तेल 3 बड़े चम्मच – तेजपत्ता एक पीस – बारीक कटा हुआ प्याज चार पीस – गरम मसाला आधी छोटी चम्मच – कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर एक छोटी चम्मच – हल्दी पाउडर आधा छोटी चम्मच – अदरक लहसुन का पेस्ट 1 छोटी चम्मच – टमाटर तीन पीस – हरी मिर्च 2 पीस
चना मसाला बनाने के लिए सबसे पहले साबुत मसालों को भून ले।
कढ़ाई को गैस पर गर्म करे उसमे जीरा सौंफ, साबुत लाल मिर्च, साबुत धनिया, कसूरी मेथी, धीमी आंच पर 2 मिनट तक भून ले।
भुने हुए मसालों को ठंडा करके बारीक़ पीस ले।
तीन घंटे भीगे हुए चनो को कुकर में डाले पानी डाले और नमक इलायची, जावित्री और दालचीनी डालकर ढक्कन बंद कर और सात सीट तक पका उसके बाद ढक्कन खोल दे।
उबाले हुए चनो को एक बर्तन में निकाल ले और अलग रख ले।
कढ़ाई में सरसो का तेल डालकर गर्म करे और तेल गर्म हो जाने पर जीरा और तेज पत्ता डालकर चटका ले
अब बारीक़ कटी प्याज को डालकर सुनहरा होने तक भून ले।
प्याज का रंग बदलने लगे तो भुना हुआ मसाला एक चम्मच, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर , हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर थोड़ा सा पानी डाले और मसालों को भून ले
मसाले भून जाए तो टमाटर की प्यूरी डाले और तेल छोड़ने तक टमाटर को पका ले।
मसाले तेल छोड़ने लगे तो उबाले हुए चने डाले और मिक्स करे अब नमक दो हरी मिर्च और एक कप डाल दे।
ग्रेवी को धीमी और माध्यम आंच पर 10 मिनट तक पका ले उसके बाद गैस बंद कर दे हरी धनिया और प्याज डालकर चना मासाला को सर्व के