बिना फालतू मेहनत के केवल 5 मिनट में लच्छेदार ब्रेड रबड़ी घर पर बनाने की विधि |
रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले दूध को तेज आंच में अच्छे से उबलिये।
उबाल आने के बाद अआप दूध को मीडियम आंच में उबाले और थोड़ा सा पीला खाने का रंग दाल दे।
अब दूध में ब्रेड के छोटे छोटे टुकड़ और चीनी डालकर दूध को गाढ़ा होने तक पकाये।
इलायची पाउडर डाले और अच्छे से मिक्स करे।
दूध को तब तक पकाये जब तक ब्रेड पूरी तरह दूध सोख कर लच्छे दार न हो जाए।
लच्छेदार ब्रेड रबड़ी तैयार है आप खाने के लिए सर्व कर सकते है