हैप्पी भाई दोज

हैप्पी भाई दोज

भाई दूज का है आया शुभ त्योहार; बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार; भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट; बना रहे यह बंधन हमेशा खूब। भाई दूज की शुभ कामनाएं 2022।

प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है। भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है भाई दूज का ये शुभ त्योहार, बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हज़ार भाई-दूज की शुभकामनाएं

बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट, कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट। भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई की शिकायत किया किसी से करू , भाई इस दिल की दुनिया में रहता है, मैं भी उसे भाई कहती हु , वो भी मुझे बहिन कहता है..!! Happy Bhai Dooj

तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार। भाई-दूज की शुभकामनाएं !

भाई दूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी, हर वह चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरी।

भाई दूज के शुभ अवसर पर आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे

दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो, कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है, खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है। भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!

सूरज की किरणे खुशियों की बहार, चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भाई दूज का शुभकामना

थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली मेरी बहना है सबसे प्यारी रखती है मेरी हर बात का ध्यान देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार हैप्पी भाई दूज!

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट बना रहे ये बंधन हमेशा