बच्चे को कोख में पालने का चक्कर खत्म हो जाएगा.

आर्टिफिशियल कोख से बच्चा पैदा करने का दावा एक्टोलाइफ नाम की कंपनी ने किया है.

कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चा इन्फेक्शन फ्री पैदा होता है. एक्टोलाइफ के पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं.

र पॉड्स को बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है, जैसा कि मां के पेट में यूट्रस (गर्भाशय) होता है.

ग्रोथ पोड के भीतर बच्चे के वाइटल साइन- यानी उसकी स्किन, धड़कन, टेंपरेटर, हर्टबीट, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, ब्रीथिंग रेट, दिल, दिमाग, किडनी, लिवर और शरीर के बाकी अंगों को रियल टाइम मॉनिटर करने के लिए सेंसर लगाए गए हैं

सेंसर के    

जरिए आप बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

मां-बाप को बच्चों का रियल अनुभव कराने के लिए एक ऐप तैयार की गई है, जिसमें वह हर चीज लाइव देख सकते हैं कि बच्चे की ग्रोथ कैसी हो रही है.

अब वह मां बन सकेंगी. ऐसे ही, अगर किसी पुरुष को इनफर्टिलिटी की समस्या है और कोई महिला मां नहीं बन पा रही तो इस तकनीक का सहारा लिया जा सकता है.

अगर किसी कारणवश पति-पत्‍नी माता-पिता नहीं बन पा रहे हैं तो वे बेबी पॉड की मदद से अपने सपने को पूरा कर पाएंगे.

अगर किसी महिला का बच्चादानी नहीं है या किसी गंभीर बीमारी के कारण इसे निकलवाना पड़ा है, तो वह भी अब मां बन सकेंगी.

9 महीने बाद इस फ्लूइड को निकालने के बाद नवजात को भी मशीन से निकाल लिया जाता है।