ठंडी के मौसम में इस तरह बनाये स्वादिष्ट बटर चिकन मसाला

Black Section Separator

बटर चिकन बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को तीन चधो ले। 

स्टेप 1 

Black Section Separator

धुले चिकन को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दे।

स्टेप 2 

Black Section Separator

15 मिनट बाद फ्रिज से निकाल कर नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, सरसो का तेल और गर्म मसाला डालकर चिकन को सारे मसालों के साथ हाथ से अच्छे से मेरीनेट कर ले। 

स्टेप 3 

Black Section Separator

मेरीनेट चिकन को ओवन में अच्छे से भून ले। 

स्टेप 4 

Black Section Separator

कढ़ाई में दो चम्मच मक्खन और दो चम्मच तेल डालकर गर्म करे।

Fस्टेप 5 

Black Section Separator

गर्म प्याज में लौंग, दालचीनी,  इलायची और तेज पत्ता डालकर चटका ले उसके बाद अदरक लहसुन और टमाटर डालकर पका ले उसके बाद ठंडा होने रख दे ठ रख दे।

स्टेप 6 

Black Section Separator

एक पैन में दो क्यूब मक्खन के डाले और गर्म होने दे उसके बाद अदरक लहसुन ला पेस्ट डाले। 

स्टेप 7 

Black Section Separator

अब टमाटर की बनाई हुई प्यूरी डाले और थोड़ा भुने उसके बाद लाल मिर्च पाउडर कसूरी, मेथी और भुना हुआ चिकन डाल दे।  

स्टेप 8 

Black Section Separator

सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर ले और धीमी आंच में 10 मिनट तक पका ले।

स्टेप 9 

Black Section Separator

10 मिनट बाद क्रीम, इलायची पाउडर और हरी मिर्च डाले और अच्छे से मिक्स कर ले। 

स्टेप 10 

Black Section Separator

गरमा गर्म बटर चिकन तैयार है इसे क्रीम डालकर सर्व करे। 

स्टेप 11