बारिश में बनाये केले ब्रेड घर में ही

सबसे पहले तीन पके हुए केलो को छोटे टुकड़ो में काट ले। 

अब चीनी डाले। 

अब मैशर से केले और चीनी को अच्छे से मैश कर ले।

केले और चीनी को अच्छे से मैश करने के बाद सुनिश्चित कर ले चीनी पूरी तरह घुल गई है नहीं। 

१ कप सनफ्लावर तेल डाले 

तेल क्लो अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

वेनिला एसेस, दालचीनी और थोड़ा सा जायफल डाले। 

एक बार फिर साड़ी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर ले। 

गेँहू का आटा और बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डाल दे।

थोड़ा सा नमक डाले 

एक चम्मच से गीली और सुखी सामग्री को मिलाये। 

यदि केले और गेहू का आटा सही से मिक्स कर  रहा है आपको पानी की जरूरत है तो आप पानी या अखरोट का दूध मिक्स कर सकते है। 

अपनी पसंद का कोई भी फ्राई फ़ूड काट कर मिश्रण में मिला ले। 

एक कंटेनर में तेल लगा कर बैटर को कंटेनर में पलट दे

बैटर को ४० मिनट तक 180 डिग्री सेल्सियस पर 356 फैरनहीट पर पकाये।

केक के जैसा बनकर तैयार है इसे कंटेनर से बाहर निकाल ले कोर पूरी तरह ठंडा कर ले। 

ठंडा होने के बाद चाकू से काट कर और गरमा गर्म चाय के साथ सर्व करे।