अदरक वाली चाय पीन ले फायदे

सर्दी खांसी को पूरी तरह ठीक करने के लिए। 

शरीर के प्रत्येक दर्द में राहत दिलाता है। 

एक निश्चित मात्रा में अदरक के सेवन से किडनी को संक्रमित होने बचाया जा सकता है। t

मितली और दस्त में आराम दिलाता है। 

कोलेस्ट्रॉल कम करने में। 

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में। 

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में। 

सांस संबंधी बीमारी में असरदार होता है। 

माहवारी के द्वारा होने वाली  परेशानी में राहत दिलाता। 

पाचन से जुडी समस्याओ को ठीक करती है।