5 साल के बच्चो को मोटा करने के लिए खिलाये 16 फ़ूड

Thick Brush Stroke

_हरी सब्जिया

बच्चे को रोटी चावल के साथ हरी सब्जी जरूर खिलाये।

Thick Brush Stroke

अंजीर वाला दूध

अंजीर को दूध में क्रश करके बच्चो को पिलाये

Thick Brush Stroke

अंडा

बच्चे को उबला हुआ अंडा या उसकी भुर्जी बना कर खिलाये इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जो बच्चो के लिए जरुरी होती है।

Thick Brush Stroke

आलू

आलू की कोई भी डिस बना कर बच्चो को खिलाये।

Thick Brush Stroke

गुड़

बच्चो को मीठे में गुड़ खिलाये या दूध के साथ गुड़ को घोल कर पिलाये।

Thick Brush Stroke

घी और मक्खन

बच्चो को रोटी में घी या मक्खन लगा कर खिलाये।

Thick Brush Stroke

चीज और पनीर

बच्चो को चीज या पनीर की बनी कोई भी डिस खिलाये।

Thick Brush Stroke

जिंक से भरपूर भोजन

कोशिश करें कि बच्चें को जिंक से भरपूर भोजन दें जैसे तरबूज के बीज, मूंगफली, बींस, पालक, मशरूम और दूध विगेरे भी दे।

Thick Brush Stroke

डॉयफ्रुइट्स

बच्चो को ड्राईफूड चबाने के लिए दे या फिर पाउडर बना कर दूध में मिला सकते है।

Thick Brush Stroke

दाल

बच्चो को सभी डालो को साथ में या अलग अलग रोज किसी किसी न रूप में जरूर खिलाये

Thick Brush Stroke

दूध में शहद

सोने से पहले या नाश्ते के पहले बच्चे को दूध के साथ शहद मिला कर पिलाये वजन बढ़ाने के साथ पाचन क्रिया मजबूत करता है।

Thick Brush Stroke

दूध

पांच साल के बच्चे को फूल क्रीम दूध पिलाये

Thick Brush Stroke

बनाना शेक

एक केले को मैस करके दूध में मिला कर बच्चे को पिलाये

Thick Brush Stroke

रागी

रागी के आटे और गुड़ को मिला कर कोई भी डिस बना कर 5 साल के बच्चे को खिलाये।

Thick Brush Stroke

सूप

टमाटर या सब्जियों का पतला सुप बना कर बच्चो को दिन में एक बार जरूर पिलाये।