मसालेदार शाही आलू बनाने की विधि

शाही आलू बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी दही में 1/4 कप पानी मिला कर अच्छे से फेट ले।

एक बड़े कटोरे में छोटे आलू लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर आलू को अच्छे से कोड कर ले। 

अब एक पैन में तेल गर्म करके कोड किये आलू को चार पांच मिनट तक फ्राई कर ले

आलू फ्राई के बाद पैन में और तेल डाले और जीरा डालकर चटका ले।

जीरा चटक जाए तो प्याज का पेस्ट डाले और गुलाबी होने तक प्याज के पेस्ट को फ्राई करे। 

भुनी हुई प्याज में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर थोड़ा सा पानी डाले और माध्यम आंच में दो मिनट तक मसालों को पका ले।

मसाले भुनने के बाद नमक और टमाटर डाले और टमाटर को नरम होने तक पकाये।

अब दही और पानी का मिश्रण डाले और आंच को बंद कर दे मिक्स करे।

गैस की आंच को चालू करे और कसूरी मेथी और फ्राई किये हुए आलू डाले अब अच्छे से मिक्स कर ले। आधा कप पानी डाले और मिक्स करते हुए दो मिनट तक पका ले।

गैस को बंद कर दे शाही दम आलू तैयार है हरी धनिया डाले और गरमा गर्म सर्व करे।