Best Pressure cooker 4 litre in India

प्रेशर कुकर एक ऐसी जरूरत बन गई है जिसके बिना खाना बनाने की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है प्रेशर कुकर की सहायता से आप बहुत कम समय में अधिक किस्म के व्यंजन बना सकते है।

यदि आपका प्रेशर कुकर लीक होता है जिसके कारण कुकर तो गंदा होता ही साथ ही गैस, इंडक्शन या स्टोप भी गंदा हो जाता है और आपको खाना बनाने में अधिक समय लगता है तो दोस्तों इस आर्टिकल में आप 4 लीटर के 8 उच्च गुणवत्ता के प्रेशर कुकर के बारे में जानेगे।

यहां जितने भी प्रेशर कुकर दिए गए है वे लीक भी नहीं होते है और उनका बना खाना बहुत स्वादिष्ट लगता है यहां दिए गए प्रेशर कुकर में खाना चलाना आसान है इसके अंदर कोई भी खाद्य जल कर चिपकता नहीं है।

यह प्रेशर के द्व्रारा खाद्य को जल्दी पका देते है जिससे आपके ईंधन की बचत होती है तो चलिए बिना समय बरबाद किये प्रेशर कुकर के बारे में जानते है।

1. Prestige Popular Plus Pressure Cooker

यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम मरेटियल का बना हुआ है जो दिखने में सिल्वर के जैसे लगता है इसकी क्षमता 4 लीटर है इस कुकर में आप 4 सदस्यों के लिए खाना बना सकते है। इसका ढक्कन 4 मिमी मोटा है इस पूरे कुकर का बजन 1.43 किलोग्राम है।

इस प्रेशर कुकर का ढक्कन अतिरिक्त दाब को बाहर निकालने के लिए धातु सुरक्षा प्लग है जिसके कारण अधिक भाप बाहर निकल जाती है इसलिए इसका उपयोग करना आसान है।

इसका हैंडल एर्गोनॉमिक रूप से डिजायन किया गया है जिससे यह गर्म नहीं होता है और इसका इस्तमाल करना आसान है इस कुकर और ढक्कन के बीच में गैसटेक रिलीज सिस्टम होता है जिसके कारण कुकर और ढक्कन बेजोड़ तरीके से जूड़ जाते है।

कुकर के बेस पर छिद्र जैसे डिजाइन है जो इंडक्शन के लिए उपयुक्त है इस बेस के कारण यह अधिक ऊर्जा को अवशोषित करता है और खाना पकाने में कम समय लगाता है इससे आपके ईंधन और समय दोनों की बचत होती है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialAluminium
Capacity4 Liters
ColourSilver
Price1488

2. Hawkins Classic Aluminum Pressure Cooker

Hawkins ब्रांड का यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम मटेरियल का बना हुआ है इस कुकर के ऊपर सिल्वर कलर का पोलिश किया गया है इसलिए यह दिखने में सिल्वर के जैसे लगता है।

इस कुकर का आधार 3.25 मिली मीटर मोटा है जिसके कारण यह जल्दी गर्म हो जाता है और अधिक देर तक गर्म रहता है यह बेहतर तरीके से प्रेशर को नियंत्रित करता है जिससे खाद्य जल्दी पक जाता है और ईंधन की बचत हो जाती है खाना बनाने के बाद आप प्रेशर कुकर के ढक्कन को तब तक नहीं खोल सकते है जब तक कुकर के अंदर प्रेशर है।

इस प्रेशर कुकर में दो डिश है जिनकी सहायता से आप एक ही बार में दो अलग-अलग खाद्य को साथ में पका सकते है जिससे आपके समय की बचत हो सकती है। इसमें जो दो डिश दिए गए है उसमे आप केक, हल्वा बना सकते है, यदि किसी पेय खाद्य को गर्म करना है तो आप इसमें आसानी से कर सकते है।

दोनों डिस को कुकर में एक साथ सेट करने के लिए इसमें 304 ग्रेड के स्टेलनेस स्टील के बने तार स्टैंड के साथ दो हार्ड एनोडाइज्ड है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialAluminium
Capacity4 Liters
ColourSilver
Price2125

3. Prestige Svachh Deluxe Alpha Pressure Cooker

यह प्रेशर कुकर स्टेनलेस स्टील मटेरियल का बना हुआ है इसमें स्पिलेज कंट्रोल के साथ डीप ढक्कन है जो कुकर से खाद्य को बहने से रोकता है जिससे कुकर और चूल्हा दोनों गंदे नहीं होते है।

इसकी सीटी को बहुत ही अलग तरीके से बनाया गया है ताकि सीटी को प्रेशर के साथ ऊपर उठाने पर उंगलिया जले न और आप सावधानी से प्रेशर को बाहर निकाल पाए।

इसे आसानी से उठाने और धरने के लिए इसका ढक्कन मजबूत और प्लास्टिक का बनाया गया है जो काले रंग का है यह हैंडल गर्म नहीं होता है।

इस प्रेशर कुकर में एंटी बल्ज बेस है जिसके कारण यह अधिक समय तक आपकी खाना बनाने में मदद करेगा आप इस प्रेशर कुकर का उपयोग गैस और इंडक्शन दोनों पर कर सकते है।

यह अद्वितीय दाब संकेतक के साथ आता है जिससे यह सुनिश्चित होता है की कुकर के अंदर का प्रेशर पूरी तरह से खत्म हुआ है या नहीं है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialStainless Steel
Capacity4 Liters
ColourSilver
Product weight4.3 Pounds
Price2520

4. AmazonBasics Stainless Steel Outer Lid Pressure Cooker

यह प्रेशर कुकर स्टेलनेस स्टील का बनाया गया है जो स्वादिष्ट खाना बनाने में आपकी मदद करता है यह कई सालो तक आपके साथ बना रहता है मटेरियल मजबूत होने के कारण इसमें जंग नहीं लगती है।

इसमें खाना पकाने के लिए दो दबाव स्तर है जिसके कारण यह 90 kpa की तेजी से खाना पकाता है इसमें पानी की मात्रा मापने के लिए जल स्तर सूचक है जो उचित भराव की अनुमति देता है।

इसे सावधानी से उठाने के लिए कुकर की हांडी से जुड़ा हुआ बैकलाइट का बना हैंडल है जो गर्म नहीं होता है इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है।

डिशवॉशर सुरक्षित है इसका इस्तेमाल आप सभी स्रोतो पर कर सकते है इसमें इंडक्शन, फ्लेट और सिरेमिक स्टोप टॉप शामिल है।

SPECIFICATION :

BrandAmazonBasics
MaterialStainless Steel
Capacity4 Liters
Colourother
Product weight5.76 Pounds
Price2799

5. Hawkins Futura Hard Anodised Induction Pressure Cooker

हार्ड अनोदीजेड एलुमिनियम का बना प्रेशर कुकर कई सालो तक दिखने में बिल्कुल नया लगता है इसे साफ करने पर इस पर किसी प्रकार की खरोच या गढ्ढे नहीं पड़ते है।

इसका बेस समतल और 6.35 मिमी मोटा है, जो समान रूप से गर्म होता है यह प्रेशर कुकिंग के लिए एक आदर्श कुकर है।

यह प्रेशर कुकर माइक्रोवेव से 46% तेजी से खाना पकाता है जिससे अधिक ऊर्जा की बचत होती है इसमें बना खाना स्वादिष्ट और पोषण से भरपुर होता है।

इस कुकर के साथ आपको एक प्रेशर कुकर ढक्कन, 1 रबर गैसटेक, गारंटी कार्ड, कुकबुक और सफाई के लिए एक ब्रश भी आता है।

इस कुकर का डिजाइन बहुत ही सुंदर है इसका इस्तमाल आप स्टोप, गैस और इंडक्शन पर कर सकते है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialHard Anodized Aluminum
Capacity4 Liters
ColourBlack
Product weight2.14 Kilograms
Price3740

Also Read : Best Refrigerator Under 10000 with All Facilities

6. Prestige Svachh Pressure Cooker

प्रेस्टीज ब्रांड का यह प्रेशर कुकर स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है इसका ढक्कन बहुत अलग तरीके से डिजाइन किया गया है जिसके कारण यदि सीटी होने पर कोई पेय बाहर निकल आता है तो बाहर कुकर की पूरी बॉडी पर नहीं फैलता है पेय ढक्कन के ऊपर रहता है।

इसकी सीटी को हाथ से पकड़ने के लिए ऊपर के हिस्से में प्लास्टिक लगा होता है जो गर्म नहीं होता है जिससे हाथ से छूने पर गर्म नहीं लगता है आप आसनी से सीटी को हाथ से पकड़ कर प्रेशर को बाहर निकाल सकते है।

इसका हैंडल बैकलाइट का बना हुआ है जो मजबूत होता है यह गर्म नहीं होता है इसलिए इसे आप आसानी से उठा सकते है ढक्कन और कुकर को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सेफ्टी लॉक होता है इसके ढक्कन को आप तब तक नहीं खोल सकते है जब तक प्रेशर पूरी तरह से ख़त्म न हो जाए।

इसका आधार बेस समतल है जिससे सभी जगह एक समान ऊर्जा फैलती है और प्रेशर जल्दी बन जाता है और आपका खाना जल्दी बन जाता है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialStainless Steel
Capacity4 Liters
ColourSilver
Product weight2.07 Kilograms
Price2285

7. Futura Stainless Steel Induction Pressure Cooker

इस कुकर में आप 4 से 6 सदस्यों के लिए खाना बना सकते है इसकी क्षमता 4 लीटर है और पूरे कुकर का वजन 7.8 पाउंड्स है।

यह कुकर 18Cr / 8Ni AISI 304 ग्रेड स्टेलनेस स्टील के कुकर और ढक्कन दोनों बने हुए है इसीलिए यह ख़राब नहीं होते है न ही इनमे जंग लगती है।

इस प्रेशर कुकर का आधार बेस समतल होने के साथ 7 मिमी मोटा है जिसके कारण सभी जगह समान रूप से गर्मी फैलती है इसमें खाना बनाना बहुत आसान है क्योकि इसका आकार गोल और चिकना है जिससे खाने को चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

यदि आप इस ब्रांड के इस कुकर के डिजाइन जैसे और अधिक लीटर क्षमता का कुकर खरीदना चाहते है तो केवल आपको 5.5 लीटर का प्रेशर कुकर ही मिलेगा।

इस कुकर के साथ प्रेशर कुकर ढक्कन, रबर गैसटेक, गारंटीकार्ड, कुकबुक और सफाई ब्रश आता है और यह अधिक समय तक आपके साथ रहे इसके लिए इस कुकर पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialHard Anodised Aluminium
Capacity4 litres
ColourSilver
Product weight7.8 Pounds
Price4199

Also Read : Best Washing Machine Under 15000

आशा है मेरे इस छोटे प्रयास से आपको 4 लीटर के प्रेशर कुकर का चुनाव करने में आसानी हुई होगी, यहां दिए गए कुकर की कीमत भले ही ज्यादा है लेकिन उनके फीचर्स बहुत ही बढ़िया है जिनके साथ आप हमेशा सुविधापूरक खाना बना सकते है।

यदि आपको मेरी जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताये और यदि आप किसी ओर प्रोडक्ट के बारे में जानने के इक्क्षुक है तो भी कमेंट में बताये में आपके लिए उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूगी।

2 thoughts on “Best Pressure cooker 4 litre in India”

Comments are closed.