Best Mixer Grinder under 2500 Rupees

यदि आप 2500 रूपये खर्च करके एक उच्च गुणवत्ता वाले मिक्सर ग्राइंडर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है इस आर्टिकल में मैंने अधिक रिसर्च करके 10 उच्च गुणवत्ता वाले मिक्सर को खोजा है आपके साथ इन 10 उच्च गुणवत्ता वाली मिक्सर ग्राइंडर की जानकारी को शेयर किया है।

मिक्सर ग्राइंडर भी रसोई घर की एक आवश्यक मांग बन गई है, क्योकि इस भाग दौड़ भरे जीवन में किसी के पास इतना समय नहीं होता है की वह घंटो का समय बर्बाद करके मसाला, चटनी, दही वड़े या मगोड़िया बनाने के लिए इन सब को पीसे जिससे समय तो बरबाद होता ही साथ ही बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है।

यदि आप भी इन सब से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिक्सर ग्राइंडर खरीदने जाते है तो परेशान हो जाते यह सोच कर की कौन सा ब्रांड सही होता है कौन मॉडल सही यह कितने वोल्टेज पर कार्य करेगा, इस पर कितने समय की वारंटी है।

तो चलिए बिना देर किए इन 11 बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर के बारे में जानकारी को पढ़ कर समझ लेते है।

1. Orient Electric Kitchen Kraft

Orient ब्रांड का यह मिक्सर ग्राइंडर 500 वाट की शक्तिशाली मोटर के साथ आता है जो मसालों को पीसने में मदद करता है।

इसकी बॉडी कड़े प्लास्टिक की बनी हुई है और इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है जो तीन के संख्या में होते है इसके जार के अंदर स्टेलनेस स्टील की बनी मोटी और तेज धार की ब्लेड लगी होती है नारियल, मूंगफली और हल्दी जैसे कठोर मसालों को महीन पीस कर बारीक़ कर देती है।

यह मिक्सर ग्राइंडर 240 वोल्ट पर कार्य करती है यदि बिजली का वोल्ट बढ़ता है तो यह स्वतः ही बंद हो जाती है और मोटर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने देती है।

इसकी प्लास्टिक की बॉडी पर एक बड़ा बटन लगा होता है जो 3 स्पीड कंट्रोल के साथ कार्य करते है जिससे आप अपने अनुसार किसी भी सामग्री को महीन, थोड़ा मोटा और दरदरा पीस सकते है इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है।

इसकी बॉडी और जार एकदम चिकनी होती है जिसके कारण इसे साफ करना बहुत आसान है ब्लेड की जगह को आप ब्रस से साफ़ कर सकते है।

इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है जो इसे टिकाऊ और किफायती बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandOrient
MaterialPlastic
No of jar3
Wattage500 Watts
voltage240 Volts
Warranty2 Year
Price2150

2. Maraja Whiteline MG Livo

Maharaja ब्रांड का मॉडल MG Livo की मिक्सर ग्राइंडर लाल रंग की है इसका डिजायन बहुत अद्भुद है जो आपको जरूर पसंद आएगा।

यह मिक्सर ग्राइंडर 500 वाट के साथ आती है जो बहुत तेजी से कार्य करती है और आपके समय की बचत करती है यह कार्य समय 80 से 90 Db तक शोर करती है यदि आपको लगे की यह इससे ज्यादा शोर कर रही है तो आप तुरंत ही सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

यदि आप पहली बार मिक्सर ग्राइंडर खरीदने जा रहे तो आपको याद रहे की जब आप इसे पहली बार चलाएंगे तो इससे आपको जलने की गंध का अनुभव होगा, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योकि पहली बार चलने पर इसका वार्निश गर्म होता है जिससे यह गंध छोड़ता है।

इसे कार्य करने के लिए 220 वोल्ट की जरूरत होती है इसकी बॉडी प्लाटिक और जार स्टेलनेस स्टील के बने होते है जो चिकने होते है जिन्हे साफ करना बहुत आसान है जार के अंदर की ब्लेड भी स्टेलनेस स्टील की होती है इसीलिए जंग लगने की कोई गुंजायस ही नहीं होती है।

2500 रूपये में आने वाले महाराजा व्हिटेलिने के इस मिक्सर ग्राइंडर पर 1 साल और इसकी मोटर पर 2 साल की वारंटी है जो इस मिक्सर ग्राइंडर को बहुत ही टिकाऊ और किफायती बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandMaharaja Whiteline
MaterialPlastic
No of jar3
Wattage500 Watts
voltage220 Volts
Warranty1 year on product and 2 years on motor
Price2073

3. Inalsa Amaze 

Inalsa ब्रांड का मॉडल Amaze का रंग ग्रे है जो दिखने में एकदम सबसे अलग है इसकी बॉडी ABS मटेरियल की बनी है जो इसे टिकाऊ बनाती है।

इस टिकाऊ मिक्सर में 4 जार है जिसमे 1.5 लीटर के दो जार होते है जिसमे से एक जूस मिक्सर और दूसरा दाल, चावल और गेहूँ जैसे सख्त अनाजों को महीन करने के लिए होता है तीसरे वाले जार से आप मसाला और सबसे छोटे जार से चटनी बड़ी आसानी से वो भी बिना किसी मेहनत के महीन पीस सकते है।

इस मिक्सर ग्राइंडर का आकार 19.8 x 21.5 x 47.4 सेंटीमीटर है इसकी मोटर पर एबीएस प्लास्टिक का कवर चढ़ा होता है इसकी मोटर 750 वाट्स पर कार्य करती है और सामग्री को महीन करने में मदद करती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर के चारो जार के अंदर स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे हुए है जिनकी बहुत ही तेज धार है, यह ब्लेड आपके घंटो के काम को केवल 2 से 5 मिनट में ख़त्म कर देती है जिससे आपके समय की काफी हद तक बचत होती है।

इसकी मोटर में कार्य करते समय बिजली 220 वोल्टेज पर परफेक्ट तरीके से कार्य करती है, जिससे आपकी मिक्सर में किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होती है।

इसकी मोटर कार्य करते समय 80 से 90 Db तक शोर करती है यदि आपको लगे की यह उससे ज्यादा शोर कर रही है तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से सम्पर्क कर सकते है।

SPECIFICATION :

BrandInalsa
MaterialABS
No of jar4
Wattage750 Watts
voltage220 Volts
Price2999

4. Cello Grind N Mix Ertiga

Cello ब्रांड की यह सबसे सुंदर डिजायन की मिक्सर ग्राइंडर है जिसे आप एक ही नजर में पंसद कर लेंगे। इसकी बॉडी का रंग सफेद और नीला है जो इसे आकर्षक बनाता है।

इसकी शक्तिशाली मोटर 500 वोल्ट की है जो बड़ी ही कुशलता से कार्य करके आपके फलों, दालों मसालों और चटनी को बेहतर तरीके से ग्राइंडर करके तैयार करती है।

यह मिक्सर ग्राइंडर 2 स्टेनेस स्टील के बने जार के साथ आती है और मिक्सर ग्राइंडर की बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की बनी हुई है जिससे यह चिकनी होती है जिसे साफ करना बहुत आसान है। इसकी बॉडी में नीचे की और कड़े प्लास्टिक का बना 3 स्पीड कंट्रोल पैनल लगा है जो इसे नियंत्रित करने में सहायक होता है।

इस मिक्सर ग्राइंडर में एक जार प्लास्टिक का होता है जिसे जूस जार कहते है इसकी क्षमता 1.5 लीटर की होती है और स्टेलनेस स्टील के बने बड़े जार की क्षमता 0.8 लीटर और सबसे छोटे जार की क्षमता 0.3 लीटर है सभी जार अलग-अलग सामग्री को पीसने का कार्य करते है।

नीले रंग के इस मिक्सर ग्राइंडर का आकार 28.2 x 25.8 x 39.4 सेंटीमीटर है, इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandCello
MaterialPlastic Body, Steel Jars, Plastic Jars
No of jar3
Wattage500 Watts
Warranty2 years on product
Price2099

5. Inalsa Mixer

Inalsa ब्रांड का यह दूसरा मिक्सर ग्राइंडर है इसकी बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की बनी है जिसका रंग काला है इसकी मोटर 780 वाट की है यदि यह कार्य करते समय अधिक लोड का अनुभव करती है तो यह पूरी तरह से बंद हो जाती है ताकि मोटर को किसी प्रकार की हानि न हो।

इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाता है इस मिक्सर ग्राइंडर के साथ 4 जार आता है जिनका इस्तेमाल करके आप जूस, मसाला और दालों को इसे पीस कर अपने हाथो को थोड़ा आराम दे सकते है और अपने खाने के स्वाद में असली स्वाद को बरकरार रख सकते है।

इसे बहुत ही विशेष रूप से डिजायन किया गया है जैसे ब्लेड और मल्टीपर्पस जार, ब्लेड समान्य सक्षम रूप और शक्तिशाली ग्राइंडर के लिए स्टेलनेस स्टील से बनाया गया है।

इसका जूसर जार और बड़े जार 1.5 लीटर, तीसरा जार 1.0 लीटर और सबसे छोटा जार 0.8 लीटर का है सभी जार चिकने होते है जिससे इन्हे साफ करने में तनिक भी कठनाई नहीं होती है।

यह 3 स्पीड कंट्रोल के साथ आता है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है इसके दो जारो में मजबूत हैंडल होते है जिसकी सहायता से आप इन्हे पकड़ सकते है।

2500 रूपये में आने वाले इस किफायती और टिकाऊ मिक्सर ग्राइंडर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

SPECIFICATION :

BrandInalsa
MaterialPlastic
No of jar4
Wattage780 Watts
Warranty2 years on product
Price2599

6. Bajaj GX

Bajaj ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर उच्च गुणवत्ता का प्रदर्शन करता है इसकी मोटर 500 वाट की है इसकी 20000 आरपीएम की तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करती है।

इस मिक्सर की बॉडी प्लास्टिक की बनी होती है जिसका डिजायन दिखने में स्टाइलिश और साफ करने बहुत आसान होती है।

बजाज के इस मिक्सर ग्राइंडर में स्टेलनेस स्टील के बने तीन जार है जिसमे सबसे बड़ा जार 1.2 लीटर दूसरा 0.8 लीटर और तीसरा 0.3 लीटर का है आप इसमें अधिक, माध्यम और कम मात्रा में मसाला चटनी और अन्य खाद्य पीस सकते है।

इसकी प्लास्टिक बॉडी में ही 3 स्पीड कंट्रोल पैनल जुड़ा होता है जिसका इस्तेमाल करके आप मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग कर सकते है।

जार को मिक्सर ग्राइंडर के साथ जोड़ने के लिए जार में नीचे कड़े प्लास्टिक का वेश होता है जिससे जार मोटर से जुड़ जाते है और मसालों को महीन करने का कार्य करते है।

इसमें स्टेलनेस स्टील के बने तेज धार ब्लेड लगे होते है जो चने की दाल, मूंगफली और नारियल जैसे सख्त खाद्य को भी ग्राइंड कर देते है।

2500 रूपये में आने वाली मिक्सर ग्राइंडर पर आपको 2 साल की वारंटी है जिससे यह किफायती और टिकाऊ है।

SPECIFICATION :

BrandBajaj
MaterialStainless Steel
No of jar3
Wattage500 Watts
Warranty2 years on product
Price2315

Also Read : Best Semi Automatic Washing Machine under 15000

7. Inalsa Jazz

Inalsa का यह ब्रांड ग्रे रंग का है जिसकी बॉडी हाई ग्लास UV कोटेड है, साथ ही बॉडी में ही 3 स्पीड कंट्रोल पैनल के साथ जुड़ा होता है।

इसमें स्टेलनेस स्टील के बने 3 जार है जिसमे 1.5 लीटर का लिक्विडिज़र जार, 1 लीटर का ड्राय जार और 0.4 लीटर का चटनी जार होता है जिसके अंदर स्टेलनेस स्टील के बने मजबूत ब्लेड लगे होते है, इस जारो के लिए डॉम और फ़्लैट ढक्कन है।

इसकी मोटर 780 वाट की है जो शक्तिशाली और मजबूत है यह कार्य करते समय 150 से 240 वोल्ट इस्तेमाल करती है।

Inalsa ब्रांड की मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है दो साल में यदि मिक्सर में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से सम्पर्क कर सकते है।

जार को मिक्सर ग्राइंडर में कसने के लिए और मिक्सर से उतारने के लिए मजबूत प्लास्टिक का बना हैंडल लगा होता है।

इसे पहली बार उपयोग में लाये जाने पर इसकी मोटर पर लगा वार्निश गर्म होता है जिससे यह गंध छोड़ने लगता है और आपको इसका अनुभव होता है की कुछ जल रहा है ऐसे में ज्यादा न सोचे यह केवल वार्निश के जलने की गंध है।

SPECIFICATION :

BrandInalsa
MaterialStraight Design and UV Coated
No of jar3
Wattage780 Watts
Warranty2 years on product
Price2189

8. Eveready Glowy

2500 रूपये में आने वाली Eveready ब्रांड की मिक्सर ग्राइंडर 500 वाट की मोटर के साथ आता है मोटर के ऊपर की बॉडी मजबूत ABS प्लास्टिक की बनी होती है जो मोटर की सुरक्षा करती है।

इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने है जो 3 की संख्या में होते है बड़े मिक्सर जार में मजबूत हैंडल लगा होता है।

मसाला पीसते समय मिक्सर ग्राइंडर को चलाने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल होता है जिससे आप यह निश्चित कर सकते है की आप खाद्य को कितना मोटा या महीन पीसना है।

कार्य करने पर मोटर गर्म हो जाती है जिससे इसकी गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए इसमें एक छोटी खिड़की होती है जो इसकी गर्म हवा को बाहर निकालती है और ठंडी हवा को अंदर जाने देती है।

इसकी मोटर कार्य करते समय 80 से 90 Db का शोर करती है यदि आप इसे खरीदते है और आपको लगता है की यह ज्यादा शोर कर रही है तो आप सेवा केंद्र से सम्पर्क कर सकते है।

2500 में आने वाले इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandEveready
MaterialABS, Stainless Steel, Nylon and PP
No of jar3
Wattage500 Watts
Warranty2 Years warranty
Price1865

Also Read : Best Refrigerator Under 10000 with All Facilities

9. Prestige Tulip Classic

2500 में आने वाले Prestige ब्रांड की इस मिक्सर ग्राइंडर का डिजायन बहुत सुंदर है और इसका रंग सफेद है जो ग्राहकों को बहुत पसंद आता है।

इसकी मोटर 550 वाट की है जो कार्य करते समय 230 वोल्टेज की मांग करती है यदि किसी कारण से बिजली का वोल्टेज बढ़ जाता है तो यह स्वतः ही बंद हो जाती है और होने वाली क्षति को पहले ही रोक देती है।

मिक्सर की बॉडी ABS प्लास्टिक की बनी होती है और इसके जार स्टेनलेस स्टील के बने होते है जो चिकने होते है इन्हे साफ करना बहुत आसान है।

इसके जार में स्टेनलेस स्टील के बने तेज धार ब्लेड लगे होते है जो कठोर खाद्य को महीन करने की क्षमता रखते है। इसके जार सेफ्टी लॉक के साथ आते है यदि आपने जल्दी के चक्कर में जार के ढक्कन को अच्छे से नहीं लगाया है तो मिक्सर ग्राइंडर की मोटर कार्य करना स्टार्ट ही नहीं करेगी।

यह कार्य करते समय 80 से 90 Db का शोर करती है सबसे जरूरी बात यह है की आप इसका इस्तेमाल 5 मिनट तक ही करे और यदि आपको ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना है तो दो मिनट के बाद इसे पुनः स्टार्ट कर सकते है।

इसे किफायती बनाने के लिए इस पर 2 साल की वारंटी होती है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialStainless Steel , ABS Body
No of jar3
Wattage550 Watts
Warranty2 Years warranty
Price2499

10. Kenstar Slender

यहां दिए गए सभी मिक्सर ग्राइंडर में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और मजबूत Kenstar ब्रांड की मिक्सर ग्राइंडर है यह फ्लो ब्रेकर और हैंडल फ्री ऑपरेशन के साथ आता है।

इसकी बॉडी ABS मटेरियल की बनी होती है और इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने होते है प्रत्येक जार में हैंडल लगा होता है।

इसकी बॉडी का रंग सफेद है बॉडी में 3 स्पीड कंट्रोल जुड़ा होता है जो इसे नियंत्रित करने में आपकी सहायता करता है।

इसकी शक्तिशाली मोटर 750 वाट की है जो सख्त से सख्त खाद्य को महीन करने में केवल 5 मिनट का समय लगाती है यह कार्य करते समय 230 वोल्टेज का इस्तेमाल करती है।

इसमें शामिल जार बड़ा लिक्विड जार 1.25 लीटर, दूसरा ड्राई जार 0.8 लीटर और तीसरा चटनी जार 0.4 लीटर का होता है जो सभी परिवारों के लिए उपयुक्त है।

2500 रूपये में आने वाले इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी है जो इसे टिकाऊ और किफायती बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandKenstar
MaterialStainless Steel , ABS Body
No of jar3
Wattage750 Watts
Warranty2 years on product and 5 years on motor
Price2970

यह 2500 रूपये में आने वाले भारत के 10 बेस्ट प्रोडक्ट है सभी अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है ताकि आप अपने बजट पर एक सही मिक्सर ग्राइंडर को चुन सके।

आप एक उच्च गुणवत्ता के मिक्सर ग्राइंडर को घर ला कर स्वादिष्ट भोजन और पेय पदार्थ का अंदर ले सकते साथ ही इसके साथ आप अपने समय की बचत कर सकते है।

यहां दिए गए सभी मिक्सर ग्राइंडर पर 1 साल की वारंटी देता है जो इन्हे किफायती बनाते है यदि आप यहां दी गई मिक्सर ग्राइंडर की कीमत से संतुष्ट नहीं है तो आप Amazon की लिंक पर जा कर सही कीमत की जांच कर संतुष्ट हो सकते है।

आशा करती हूँ मेरी इस छोटी सी पोस्ट से आप 2500 में आपने वाले उच्च गुणवत्ता के मिक्सर ग्राइंडर का चुनाव करने में सफल रहे होंगे।

यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में जरूर शेयर करे और यदि आपको मिक्सर से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहिए है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते है।