ऊनी कपड़ों से दाग धब्बे हटाने के तरीके

ऊनी कपड़ो पर यदि चाय कॉफी का दाग लग जाये तो ग्लिसरीन से छुड़ाए ।

फल के दाग हो तो नमक से छुड़ाए ।

शराब के निशान हटाने के लिए सोडा वाटर काम में लें।

इंक का दाग मिटने के लिए टमाटर के रस काम में लें।

तेल का दाग मिटने के लिए दही लगा दें फिर धोने से तेल का दाग निकल जाता है।

चाय गिरने पर तुरंत पानी में भिगो दें।

यदि दाग पुराना हो तो बोरिक पाउडर डालकर छुड़ाए।

पानी में नमक डालकर धोने से कपडे का रंग नहीं जायेगा।

कपड़े  धोते समय अमोनिया की कुछ बूँदे डालने से पसीने की बदबू निकल जाती है।

पहली बार ऊनी कपड़ा धोते समय यदि पानी में सिरका डाला जाये तो ऊन आपस में जुड़ेगी नहीं। कपड़े खिले खिले रहेंगे।