पोस्ट ऑफिस बचत खाता

यह खाता नकद द्वारा खुलवाया जाता है।

इस बचत खाते में कभी भी और कितने भी पैसे जमा करा सकते है या निकाल सकते है।

इसमें कम से कम ( मिनिमम बैलेंस ) 50 रूपये जरूर होने चाहिए।

दि इस खाते में कम से कम 500 रूपये रख सकें तो चेक बुक भी प्राप्त कर सकते है। यदि आपका पहले से बचत खाता हो तो उसमे चेक बुक बाद में भी ली जा सकती है।

इसमें वर्तमान में 4 % ब्याज दिया जाता है।

यह खाता बच्चों के नाम से भी खुलवाया जा सकता है और 10 साल की उम्र के बाद बच्चे खुद खाते को संभाल सकते हैं।

इसमें दो लोगों के नाम से जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। एक नाम से खुलवाए गए खाते को बाद में एक नाम और जुड़वाकर जॉइंट खाता बनाया जा सकता है।

किसी भी जगह मौजूद खाते में कही से भी पैसे जमा कराने की सुविधा मिलने लगेगी।

जल्दी ही पोस्ट ऑफिस के खातों के लिए ATM card मिलने शुरू हो जायेंगे।

पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से म्युचुअल फंड की SIP शुरू की जा सकती है।

SMS अलर्ट की सुविधा ली जा सकती है।