घर में मौजूद बेकिंग सोडा तथा सिरका बाथरूम टाइल की सफाई में असरदार साबित होते है। इनसे घर में और भी कई प्रकार की सतह साफ की जा सकती है। टाइल साफ करने करने के लिए इन्हें उपयोग में लेन का तरीका इस प्रकार है।
एक स्प्रे करने वाली बोतल में सिरका भर लें।
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें।
फर्श पर सिरके से स्प्रे कर दें।
टूथ ब्रश की मदद से टाइल के जॉइंट पर बेकिंग सोडा का पेस्ट घिसें। सिरके और बेकिंग सोडा के रिएक्शन से बुलबुले बनेंगे।
इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
दुबारा सिरके का स्प्रे करें।
अच्छे से घिस कर गर्म पानी से धो दें।
सूखे कपडे से पोछा लगा दें।
इससे टाइलें चमक जाएँगी तथा टाइल के जोइंट मे कोई फफूंदी या सड़न आदि होगी तो साफ हो जाएगी। अगर ना हो इसे अधिक देर तक भी रखा जा सकता है पर पांच छः घंटे से अधिक नहीं।