क्रिस्पी चिकन फ्राई बनाने की रेसिपी

क्रिस्पी चिकन फ्राई एक ऐसी डिस होती है जो स्वाद से भरपूर और लाजबाव होते है नॉनवेज खाने वाले लोग इसे बहुत पसंद करते है।

यदि आपका मन नॉन वेज में कुछ क्रिस्पी और स्पाइसी खाने का है तो चिकन फ्राई ट्राई करे।

चिकन फ्राई बनाने के लिए मटन, मसाले और नीबू की जरूरत होती है जो घर पर आसानी से मिल जाते है इसे बनाने में जितने कम मसाले डाले जाते है उसे बनाना भी उतना ही आसान है।

यहा जो सामग्री बताई जा रही है उसके अनुसार यह केवल 3 से 4 सदस्यों का पेट भर सकता है।

यदि आप ज्यादा सदस्यों को खाने के लिए बना रहे है तो सामग्री की मात्रा बड़ा दे यदि आप 6 से 8 सदस्यों को बना रहे है तो सामग्री को डबल कर दे।

इसका टेस्ट सभी को बहुत पसंद आता है। तो चलिए देखते है घर में चिकन फ्राई आखिर कैसे बनाते है।

क्रिस्पी चिकन फ्राई बनाने की सामग्री

क्र. सामग्री मात्रा
1. मटन 1 Kg 7 से 8 टुकड़ो में कटा हुआ
2. अदरक लहसुन का पेस्ट 1/2 कप
3. हल्दी पाउडर 1 छोटी चम्मच
4 . काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटी चम्मच
5. कश्मीरी लाल मिर्च 1/2 छोटी चम्मच
6. मीट मसाला 2 छोटी चम्मच
7. बेसन 2 कप
8. जीरा पाउडर 1/2 छोटी चम्मच
9. नीबू 3 छोटे चम्मच
10. गरम मसाला 1 छोटी चम्मच
11. हरी धनिया 1 कप बारीक कटी
12. नमक स्वादानुसार
13. तेल चिकन फ्राई करने के लिए
14. पानी मटन को साफ करने के लिए

 

क्रिस्पी चिकन फ्राई बनाने की विधि

चिकन फ्राई बनाने के लिए 1kg ताजा मटन ले और उसे साफ कर ले, मटन को साफ करने के बाद बड़े टुकड़ो में काट ले, और साधारण पानी से दो तीन बार अच्छे से धो ले।

मटन का सारा पानी अच्छे से छटा ले पानी छटाने के लिए एक छेद वाला बर्तन ले और कटे हुए मटन को उसमे रख ले ऐसा करने से सारा पानी अच्छे से छट जायेगा।

जब सारा पानी अच्छे से छट जाये तो एक काटे से सारे पीसो में छेद कर दे, ताकि मटन को मेरीनेट करने से मसालों का टेस्ट मटन में अच्छे आ सके छेद किये मटन को एक बड़ा बाउल रख ले।

अब उसी बाउल में 3 चम्मच नीबू का रस, 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/2 हल्दी पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, 1/2 छोटी चम्मच जीरा पाउडर, पिसा मसाला, 2 छोटी चम्मच मीट मसाला, बेसन 1/2 कप, अदरक लहसुन का पेस्ट 1/2 कप, 1/2 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च और थोड़ा पानी डाले अब सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करे।

बेसन की गुठलिया न रहे और पानी ज्यादा न डाले नहीं तो मटन अच्छे से मेरीनेट नहीं होगा जब ये अच्छे से मेरीनेट हो जाये तो बाउल को फ्रिज में रख दे इसे कम से कम 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखा रहने दे।

30 मिनट बाद मटन को फ्रिज से बाहर निकाल ले बाउल का मटन देख ले अच्छे से सेट हो गया होगा, अब एक मोटी तली का बर्तन जैसे कढ़ाई या कूकर उसमे तेल डाले तेल इतना डाले जितने में मटन के पीस अच्छे से डूब कर फ्राई हो सके।

अब कढ़ाई को गैस की आंच में गर्म करे, कढ़ाई को आप तेज आंच में भी गर्म कर सकते है लेकिन जब तेल मीडियम गर्म हो जाए तो गैस को बिल्कुल धीमा कर ले और मेरीनेट किये मटन के पीस को कढ़ाई के तेल में डाल कर फ्राई करना शुरू करे।

चिकन फ्राई होने में 10 से 15 मिनट का समय लगेगा इसलिए जल्दी के चक्कर में गैस को तेज करके न सेके नहीं तो मटन जल जायेगा।

8 मिनट तक धीमी गैस में सेकने के बाद मटन पीस को कढ़ाई में से बाहर निकाल ले इसी तरीके से सारे मटन पीस को तेल में धीमी आंच में फ्राई कर ले और अब इसे हरी धनिया और नीबू के साथ गार्निस करे चिकन फ्राई तैयार है।

ये भी जाने

क्रिस्पी चिकन फ्राई बनाने के लिए सुझाव

ज्यादा तर लोग चाहे कोई भी मटन की कोई भी रेसिपी खाना चाहते है तो वो घर में न बना कर रेस्टोरेंट या ढाबे पर जा कर खाना पसंद करते है लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है की वहा कितने दिन पुराना और कोन सा मटन डाला जाता है जो की उनकी सेहत के लिए हानिकारक होता है इसलिए आप जब भी चिकन फ्राई बनाये ताजे मटन का ही इस्तेमाल करे।

मटन को मेरीनेट करने के लिए नीबू और बेसन का इस्तेमाल करे।

यदि आपके पास फ्रिज नहीं है तो मेरीनेट मटन को किसी भी ठन्डी जगह पर रख दे।

मटन को मेरीनेट करने के बाद धीमी आंच पर ही पकाये यदि आप तेज आंच पर पकायेगे तो मटन जल जायेगा।

क्रिस्पी चिकन फ्राई को कैसे परोसे

चिकन फ्राई को आप किसी मेहमान के आने पर खाने के पहले परोसे उन्हें ये बहुत पसंद आएया।

आप इसे पार्टी के खाने में रख सकते है, चिकन फ्राई को आप बिरयानी के साथ खा सकते है।

आप इसे हल्की भूख लगने पर टॉमेटो सॉस और दही के साथ खा सकते है।

आशा है चिकन फर्जी बनाने की रेसिपी आपको पसंद आयी होगी।

2 thoughts on “क्रिस्पी चिकन फ्राई बनाने की रेसिपी”

  1. Thanx क्रिस्पी चिकन फ्राई की रेसिपी Shear Karrne ke Liye

Comments are closed.